ज्योतिरादित्य सिंधिया को उड्डयन मंत्रालय मिलने पर लोग ले रहे चुटकी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रीमंडल का बुधवार को विस्तार हो गया । जिसमें कुल 43 लोगों को शपथ दिलाई इनमें 15 नेता केबिनेट मंत्री और 28 राज्य मंत्री पर न्युक्त हुए ।
कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए ग्वालियर घराने के ज्योतिरादित्य सिंधिया को उड्डयन मंत्रालय मिलने पर लोग सोशल मिडिया पर तंज कसते नजर आए । एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया है कि सही है बहुत दिनों से कह रहे थे सेवा का अवसर नहीं मिल रहा है, अब करो सेवा खाओ मेवा । एक अन्य ने कमेंट किया कि हवाई जहाज मिल गया है अब आसमान में जाकर क्रैश न हो जाए ।
एक यूजर ने अपनी प्रतिकिया स्वरूप कहा कि " राहुल बाबा ने तो कहा था कि इन्हें भाजपा में वो सम्मान नहीं मिलेगा" पर मोदी जी ने तो एक मंत्री पद ही दे दिया । इसी कारण सिंधिया कांग्रेस से ख़फा हुए थे । एक यूजर ने तो यहाँ तक लिख दिया कि इधर ज्योतिरादित्य सीधे विमान मंत्री हो गये और सचिन पायलट , पायलट ही रह गए ।