Sahitya Samhita

Sahitya Samhita Journal ISSN 2454-2695

Hindi Articles

6/recent/ticker-posts

ज्योतिरादित्य सिंधिया को उड्डयन मंत्रालय मिलने पर लोग ले रहे चुटकी

ज्योतिरादित्य सिंधिया को उड्डयन  मंत्रालय मिलने पर लोग ले रहे चुटकी





प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रीमंडल का बुधवार को विस्तार हो गया । जिसमें कुल 43 लोगों को शपथ दिलाई इनमें 15 नेता केबिनेट मंत्री और 28 राज्य मंत्री पर न्युक्त हुए ।

कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए ग्वालियर घराने के ज्योतिरादित्य सिंधिया को उड्डयन मंत्रालय मिलने पर लोग सोशल मिडिया पर तंज कसते नजर आए । एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया है कि सही है बहुत दिनों से कह रहे थे सेवा का अवसर नहीं मिल रहा है, अब करो सेवा खाओ मेवा । एक अन्य ने कमेंट किया कि हवाई जहाज मिल गया है अब आसमान में जाकर क्रैश न हो जाए ।

एक यूजर ने अपनी प्रतिकिया स्वरूप कहा कि " राहुल बाबा ने तो कहा था कि इन्हें भाजपा में वो सम्मान नहीं मिलेगा" पर मोदी जी ने तो एक मंत्री पद ही दे दिया । इसी कारण सिंधिया कांग्रेस से ख़फा हुए थे । एक यूजर ने तो यहाँ तक लिख दिया कि इधर ज्योतिरादित्य सीधे विमान मंत्री हो गये और सचिन पायलट , पायलट ही रह गए