Sahitya Samhita

Sahitya Samhita Journal ISSN 2454-2695

Hindi Articles

6/recent/ticker-posts

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, लद्दाख में बनेगी सेंट्रल यूनिवर्सिटी

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में गुरुवार को कैबिनेट की बैठक हुई. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में फैसलों की जानकारी दी गई 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में गुरुवार को कैबिनेट की बैठक हुई. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में फैसलों की जानकारी दी गई. ...

 अनुराग ठाकुर के मुताबिक, 750 करोड़ रुपये से इस यूनिवर्सिटी को बनाया जाएगा. इस फैसले से स्थानीय युवाओं को मिलेगा. यूनिवर्सिटी के अंतर्गत लेह, कारगिल,   लद्दाख के इलाके आएंगे 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट के निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय का पहला चरण चार वर्षों में पूरा किया जाएगा। लद्दाख में केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण की राह आसान करने के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी एक्ट 2009 में संशोधन के लिए बिल भी पेश किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित होने से उच्च शिक्षा में क्षेत्रीय असंतुलन दूर करने में मदद मिलेगी और केंद्र शासित प्रदेश का सम्पूर्ण विकास सुनिश्चित किया जा सकेगा। लद्दाख में केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित होने से छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अधिक अवसर मिल सकेगा।

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 15 अगस्त 2020 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में लद्दाख में केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित किए जाने की घोषणा की थी। क्षेत्र के अन्य विश्वविद्यालयों के लिए यह नया केंद्रीय विश्वविद्यालय एक आदर्श होगा। अनुराग  ठाकुर ने कहा कि मंत्रिमंडल ने लद्दाख की विकास परियोजनाओं को बेहतर तरीके से चलाने के लिए एक इंटीग्रेटेड मल्टीपर्पज कॉरपोरेशन बनाने का भी फैसला लिया है। यह कॉरपोरेशन उद्योग व पर्यटन के विकास एवं स्थानीय उत्पाद व हस्तशिल्प के मार्केटिंग का कार्य करेगा। यह इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए लद्दाख की मुख्य कंस्ट्रक्शन एजेंसी के तौर पर कार्य करेगा। 

केंद्रीय कैबिनेट ने इसी के साथ लद्दाख में एक इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन बनाने का फैसला लिया है, जो कि स्थानीय क्षेत्र में व्यापार और अन्य जुड़े मुद्दो.पर निर्णय करेगा. अनुराग ठाकुर ने बताया कि इसकी स्थापना से लद्दाख में विकास तेज़ी से हो पाएगा. इसे कंपनी एक्ट के तहत लाया गया है, कॉर्पोरेशन के पास 25 करोड़ रुपये तक का बजट होगा.