16 वर्ष से कम आयु वाले यूजर्स के अकाउंट होंगे प्राइवेट
इंस्टाग्राम
ने इंस्टा रील्स की टाइमिंग बढ़ाने के अलावा एक और अपडेट दिया है जिसमें 16
वर्ष से कम आयु वाले यूजर्स के
अकाउंट को प्राइवेट करने का फैसला लिया गया है। कंपनी का कहना है कि हमने एक नई
तकनीक इजात की है, जो
हमें उन अकाउंट को खोजने की अनुमति देगी, जो संभावित रूप से संदिग्ध व्यवहार दिखाया है।
यहां संभावित रूप से संदिग्ध व्यवहार से हमारा मतलब है कि उन अकाउंट से है,
जिन्हें हाल ही में किसी युवा
व्यक्ति द्वारा अवरुद्ध या रिपोर्ट किया गया है।
Vanish Mode फीचर
आपको
बता दें कि इंस्टाग्राम ने पिछले साल Vanish Mode फीचर लॉन्च किया था। यह फीचर व्हाट्सएप के
डिस-एपियरिंग फीचर की तरह काम करता है। Vanish Mode एक्टिव होने के दौरान भेजा गया मैसेज अपने आप
डिलीट हो जाता है। यूजर्स Vanish मोड में भेजे गए मैसेज को फॉरवर्ड और उसे कोट करके रिप्लाई नहीं कर
सकते हैं। इसके साथ ही यूजर्स को वैनिश मोड में चैट हिस्ट्री भी नहीं मिलेगी। इसके
अलावा अगर कोई यूजर वैनिश मोड में किसी मैसेज का स्क्रीनशॉट लेता है, तो उसकी जानकारी नोटिफिकेशन के
माध्यम से मैसेज भेजने वाले यूजर को मिल जाएगी।