नियम
के अनुसार अगर कोई एथलीट डोप टेस्ट में फेल हो जाता है तो सिल्वर जीतने वाले
मेडलिस्ट को गोल्ड दे दिया जाता है।
खबरों के मुताबिक , ' चीन की महिला वेटलिफ्टर होऊ को टोक्यो में रहने के लिए कहा गया है और इस
दौरान उनका डोपिंग टेस्ट किया जाएगा।' जजिहू ने कुल 220 किलो वजन उठाकर
नया ओलिंपिक रेकॉर्ड कायम किया था। जजिहू का डोप टेस्ट कब होगा, अभी इसको लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं हैं।
अगर टोक्यो ओलंपिक के महिला भारोत्तोलन (49 किग्रा) में
मीराबाई का पदक स्वर्ण में तब्दील हो जाता है, तो ओलंपिक के इतिहास में भारत के नाम व्यक्तिगत स्पर्धा
में यह दूसरा स्वर्ण पदक होगा।
मीराबाई सोमवार को स्वदेश लौट चुकी है
मीराबाई चानू ने ओलंपिक खेलों की भारोत्तोलन स्पर्धा में पदक
का भारत का 21 साल का इंतजार खत्म किया है। इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने सिडनी ओलंपिक 2000 मे देश को भारोत्तोलन में कांस्य पदक दिलाया था। मीराबाई
सोमवार को
स्वदेश लौट चुकी हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत भी
किया गया। चानू के एयरपोर्ट पर
पहुंचते ही भारत माता की जय के नारे लगाए गए। इस दौरान उनकी आरटी-पीसीआर जांच भी
की गई। मीरा के साथ उनके कोच विजय शर्मा भी भारत लौटे हैं।