Sahitya Samhita

Sahitya Samhita Journal ISSN 2454-2695

Hindi Articles

6/recent/ticker-posts

देश में बढ़े कोरोना के मामले, बुधवार को आए 10 हजार से अधिक मामले

 देश में मंगलवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 25,166 नए मामले सामने आए थे। वहीं437 लोगों की मौत हुई थी। 36 हजार 830 लोग स्वस्थ हो गए थे। 

 




देश में कोरोना के मामलों में वृद्धि होने से लोगों के साथ-साथ सरकार की चिंता भी बढ़ गई है। इसी बीच बुधवार को कोरोना के 10 हजार से अधिक मामले देखने को मिले।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 35,178 नए मामले आए हैं जबकि 440 लोगों की मौत हो गई। वहीं 37,169 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या  3,67,415 है। वहीं देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,32,519 हो गई है और अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,14,85,923 हो गई है।

 

बता दें कि बीते मंगलवार को पांच महीने बाद कोरोना के सबसे कम मामले सामने आए थे। देश में मंगलवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 25,166 नए मामले सामने आए थे। वहीं, 437 लोगों की मौत हुई थी। 36 हजार 830 लोग स्वस्थ हो गए थे। 

 

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 55,05,075 डोज लगाई गई जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 56,06,52,030 हो गया है। बता दें कि मंगलवार को बीते 24 घंटों में 88.13 लाख वैक्सीन डोज लगाई गई थी, जो किसी एक दिन में टीकाकरण का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा था।