Sahitya Samhita

Sahitya Samhita Journal ISSN 2454-2695

Hindi Articles

6/recent/ticker-posts

कोरोना के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव, बढ़ रही स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या

 



देश में कोरोना महामारी के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है और कोरोना से मरने वालों की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है। यह राहत की बात है लेकिन फिर भी हमें सावधानी बरतने की जरूरत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में 34 हजार नए मामले सामने आए हैं । जबकि 375 लोगों की मौत हुई है। मौत के आंकड़ों में 11 दिन बाद यह कमी देखने को मिली है। एक दिन पहले तक 400 से ज्यादा लोगों की जान जा रही थी, अब तक 4.33 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं 36 हजार से ज्यादा मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिल गई है। 

 

हालांकि, केरल और महाराष्ट्र में अब भी कोरोना के नए मामले ज्यादा हैं। केरल में रोजना 15 हजार से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं, वहीं महाराष्ट्र में पांच हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं।  दिल्ली में बीते 24 घंटे में  57 नए मामले मिले हैं। इससे पहले यहां 50 से कम मामले आ रहे थे। 12 दिन बाद कोरोना के मामले बढ़े हैं। यहां अब तक 14.37 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं।