घटना के बाद हरकत में आई सरकार ने वाराणसी के तत्कालीन एसएसपी अमित पाठक को गाज़ियाबाद डीआईजी के पद से हटा दिया
मऊ के घोसी से बसपा सांसद अतुल राय पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती के साथी की शनिवार की सुबह मौत हो गई। पीड़िता और उसके साथी ने सोमवार 16 अगस्त को वाराणसी पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाने के बाद आत्मदाह की कोशिश की थी। गंभीर हालत में दोनों को राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां युवती के साथी गाजीपुर निवासी ने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद हरकत में आई सरकार ने वाराणसी के तत्कालीन एसएसपी अमित पाठक को गाज़ियाबाद डीआईजी के पद से हटा दिया था। वाराणसी कैंट के एसओ और मामले की विवेचना कर रहे दरोगा को भी निलंबित कर दिया गया था। रेप के मामले की जांच के लिए एसआईटी भी बना दी गई है। इसमें डीजी और एडीजी स्तर के अधिकारियों को रखा गया है। दो हफ्ते में इनकी जांच रिपोर्ट आनी है। पीड़िता का साथी युवक गाजीपुर का रहने वाला था। पहले वह भी अतुल राय के साथ ही रहता था लेकिन रेप के मामले के बाद युवती को न्याय दिलाने के लिए उसके साथ आ गया।