Sahitya Samhita

Sahitya Samhita Journal ISSN 2454-2695

Hindi Articles

6/recent/ticker-posts

Poem on School ज्ञान की वो भूमि है

 जहां ज्ञान की वो भूमि है, जहां हँसी-मज़ाक की बरसात है, स्थित है एक ऐसा संसार, जो सपनों को अगणित आकार देता है।

स्कूल, ज्ञान का प्रकाश स्थान, जहां उड़ते हैं भावों के पंख, शिक्षकों की ममता, ज्ञान की धारा, छात्रों को रचती जीवन की कहानी सारी।

कक्षाओं में खेलती हैं सपने नए, कल्पना की उड़ान, मार्ग की दौड़े, गणित से कला, विज्ञान से साहित्य, अवसरों का आयाम, ज्ञान की विस्तृत कथा।

मित्रों के संग जुड़ते हैं रिश्ते, व्यापारों में हँसती बातें सबके होंसले बढ़ाती हैं, खेल मैदानों में निखरती हैं दोस्तीयाँ, जीवनभर चमकती हैं यादें वो सदा।

स्कूल, यात्रा है जो सच्ची, जहां अनंत अवसर और खुशियों की लहरी, सबको सिखाता है संघर्ष का ज्ञान, करुणा और सहानुभूति की मान्यता सदा।

प्रतिभा की रोशनी यहां जगमगाती है, समय के साथ हर कोने में सच्चाई बताती है, हम इस उपहार को गले लगाते हैं हमेशा, स्कूल, जीवन की कहानी सारी।