Sahitya Samhita

Sahitya Samhita Journal ISSN 2454-2695

Hindi Articles

6/recent/ticker-posts

भारत की जीत T20 Cricket World Cup


१९८३ का विश्व कप पाना लग रहा था मुश्किल

पर उसे आसानीसे जीत लाये थे कप्तान कपिल!


इसबार भी रोमांच से भरी हुई है भारत की जीत

इस ऐतिहासिक जीत की लिए, बधाई हो रोहित! 


क्या खूब ७६ रनों से, अफ्रिका की लगा दी वाट

नाज रहेगा तुम पर,मैन ऑफ मैच ,डियर विराट! 


पाया है भारत ने,कपिल जैसा एक आलराउंडर

खूब अच्छा खेलकर लाज रख ली पटेल अक्षर!


सूर्या नाम से हमेशा याद रहेगा ये T20का मैच

जिसने लिया ,एक अदभुत और शानदार  कैच!


साउथ अफ्रीका के नाक में दम ले आया बुमरा

हारको जीतमें बदलना, जसप्रितका नाम दूसरा!


अर्शदीप ने इस बार  पाए है, अधिकतम विकेट

भारतीय गेंदबाजी है वर्ल्डकप जीतनेका सीक्रेट!


जैसे ही हार्दिक के हाथ में,आखरी ओवर आया

पंड्या ने तब ,दो विकटें लेकर मैच को पलटाया!


१७ साल बाद भारतीय टीम दूसरा कप लें आई

इस उपलब्धिके लिए,सभीको बहुत बहुत बधाई! 


स्व-रचित

Prof. किशोर न. जोगलेकर

३० जून २०२४

( T 20 वर्ल्ड कपमें भारतीय टीम KE शानदार जीत पर यह रचना समर्पित है ) 

👌🙌👍🏼💝😇🤩😍😎🙏